
मुझे याद है जब मैं गर्भवती थी, तो मुझे आए महीने ढेरों ब्लड टेस्ट और अल्ट्रासाउंड करवाने पड़ते थे। ऐसे में, मैं अक्सर अपनी माँ से पूछा करती थी कि क्या उनको भी मेरे जन्म के समय इन सभी टेस्टों से गुज़रना पड़ा था? हर बार ब्लड टेस्ट के लिए सुई या इंजेक्शन लगवाना किसे अच्छा लगता है? पर अगर इन सभी परीक्षणों के सकारात्मक पहलुओं पर नज़र मारी जाए, तो हम समझ पाएंगे कि पहली तिमाही के दौरान होने वाले सामान्य ब्लड टेस्ट और अल्ट्रासाउंड एक सुरक्षित गर्भावस्था के लिए कितने ज़रूरी होते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम आपसे पहली तिमाही के दौरान होने वाले ब्लड टेस्टों के बारे में जानकारी सांझी करना चाहेंगे।
ज़रूर पढ़े – गर्भावस्था के दौरान माँ के शरीर में आने वाले परिवर्तनों के बारे में
1ब्लड ग्रुप, आर.एच फैक्टर और एंटीबॉडी टेस्ट
जैसे ही आपको पता चलता है कि आप गर्भवती हैं, तो सबसे पहले आपका ब्लड ग्रुप ही टेस्ट होता है। इस टेस्ट के बाद ही यह पता लगाया जा सकता है कि क्या आप आर.एच नेगेटिव हैं या आर.एच पॉजिटिव? इसके साथ ही जनरल एंटीबॉडी टेस्ट भी होता है। आर.एच फैक्टर टेस्ट में एंटीबाडीज के प्रति आपके शरीर की प्रतिरक्षा को जांचा जाता है। अगर यह पाया जाता है कि आप आर.एच नकारात्मक रक्त संबंध रखते हैं, तो इस बात की पूरी संभावना होती है कि आपको गर्भावस्था में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी परिस्थिति में, आपका डॉक्टर आपको स्वस्थ भ्रूण के लिए सही समय पर आर.एच प्रतिरक्षण ग्लोबुलिन शॉट लेने की सलाह दे सकता है।
2पूर्ण रक्त गणना टेस्ट (सीबीसी)
पहली तिमाही में होने वाला एक और ब्लड टेस्ट पूर्ण रक्त गणना (Complete Blood Count Test ) अर्थात CBC है। जब आप गर्भवती होती हैं, तो आपके रक्त में कुल आरबीसी में 20% की वृद्धि हो सकती है। वैसे तो 0.5 ग्राम / डी.एल के हीमोग्लोबिन का स्तर ठीक माना जाता है, लेकिन इसका मतलब यह होगा कि आपका डॉक्टर आपको आयरन की खुराक और / या लोहे के समृद्ध आहार की सिफारिश कर सकता है। इसके अलावा, यदि आपके रक्त में डब्ल्यूबीसी का स्तर बढ़ता है, तो इसका अर्थ संभवतः किसी तरह का संक्रमण हो सकता है और आगे चल कर आपका एक सम्बन्धी इलाज किया जाएगा।
3हेपेटाइटिस बी टेस्ट
अगर आपको हेपेटाइटिस बी परीक्षण के परिणाम में सकारात्मक पाया जाता है, तो यह प्रसव के बाद आपके बच्चे को प्रभावित कर सकता है। यह एक वायरस है और यह वीर्य, योनि स्राव, रक्त आदि के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे तक बहुत आसानी से फैल सकता है। यदि आप के खून में हेपेटाइटिस बी पाया जाता है, तो आपके परिवार के अन्य सदस्यों का भी परीक्षण किया जा सकता है और विशेष रूप से आपके साथी का।
4यौन संबंधों से फैलने वाले रोगाणुओं के लिए टेस्ट
यौन संबंधों से फैलने वाले रोगाणुओं में एक सिफिलिस है और यह एक बहुत ही भयानक संक्रमण है , जो जन्म के बाद आपके बच्चे को भी अपनी चपेट में ले सकता है। इसलिए सिफ़िलीस के मामले में सकारात्मक पाए जाने पर, उचित एंटीबायोटिक दवाओं के साथ इलाज करना बेहद महत्वपूर्ण है। यद्यपि सिफलिस आजकल के दौर में एक बहुत ही आम संक्रमण नहीं हो सकता है, लेकिन गर्भवती महिलाओं के लिए इस की स्क्रीनिंग ज़रूरी होती है।
5एच.आई.वी टेस्ट
गर्भवती महिलाओं पर पहली तिमाही में किए गए अन्य महत्वपूर्ण रक्त परीक्षणों में एचआईवी भी एक है। अगर आप इस वायरस के लिए सकारात्मक पाए जाते हैं, तो बहुत संभावना है कि आपसे यह संक्रमण आपके बच्चे को भी हो। ऐसा होने की संभावना को कम करने के लिए, आपका डॉक्टर आपको इस संक्रमण संबंधी गर्भावस्था में होने वाले उपचार की सलाह देगा।
ऊपर बताए गए सभी परीक्षण गर्भावस्था के दौरान किए जाने वाले अन्य परीक्षणों की शुरुआत है। इन परीक्षणों के लिए एक सकारात्मक पक्ष यह है कि इन परीक्षणों से आप अपने बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में निश्चिंत हो सकते हैं।
Do you need more help?
क्या आपको और मदद चाहिए?
- Write a Comment
- Write a Review
- Ask a Question
Be kind to others. False language, promotions, personal attacks, and spam will be removed.Ask questions if any, by visiting Ask a Question section.
दूसरों के प्रति उदार रहें, अभद्र भाषा का प्रयोग ना करें और किसी भी तरह का प्रचार ना करें।
यदि कोई प्रश्न हो तो, अपना प्रश्न पूछें सेक्शन पर जाएं।
सबसे पहले अपना अनुभव बाँटे।



