2 saal ki bacchi ke head me cradle cap ka problem hai.or ye continue rahta hai.jata nahi hai.kya karna chaiye plz bataye.
प्रिय पाठक
क्रैडल कैप के बारे में बहुत से लोग हम से अक्सर सवाल करते हैं। बहुत बार ऐसा देखा गया है कि माता-पिता क्रैडल कैप और सिर के मैल में फर्क नहीं कर पाते। वास्तव में, बाल रोग विशेषज्ञों द्वारा हमेशा यह सलाह दी जाती है कि क्रैडल कैप को खुद से निकालने की कोशिश न की जाए, क्योंकि ऐसा करना खतरनाक हो सकता है।
मुझे भी अपनी बेटी के सिर पर क्रैडल कैप होने की आशंका हुई थी। फिर मेरे बाल रोग विशेषज्ञ ने मुझे बताया कि मेरे शिशु के सिर पर दिखने वाली काली-काली चीज़, क्रैडल कैप नहीं बल्कि सिर की मैल है और इसे (बहुत ही ध्यान से) साफ़ करना बहुत जरूरी होता है। उन्होंने ने ही मुझे शिशुओं के सिर की मैल का इलाज बताया। इसके लिए उन्होंने Spoo Curatio Tear Free Shampoo खरीदने की सलाह दी।
इसलिए कुछ भी करने से पहले इस बात की पुष्टि कर लें कि वास्तव में यह है क्या, क्रैडल कैप या सिर की मैल और इस बात की पुष्टि करवाने के लिए डॉक्टर से बेहतर विकल्प कोई नहीं है। इस विषय से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण लेखों को पढ़ना न भूलें –
- ज़रूर पढ़े – क्रैडल कैप के बारे में आमतौर पर पूछे जाने वाले सवाल
- ज़रूर पढ़े – स्पू करटीओ टिअर फ्री शैम्पू – इस्तेमाल करने के बाद समीक्षा
यदि अभी भी आपका कोई प्रश्न हो, तो हमारे विशेषज्ञ से पूछें।